नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Spa Therapist कैसे बनें? आजकल हर इंसान की जिंदगी में बहुत ज्यादा भागदौड़ और व्यस्ता आ गई है जिसकी वजह से उनके पास स्वयं की देखभाल करने के लिए बिल्कुल भी टाइम नहीं होता है। इसीलिए लोग बहुत ज्यादा थकान महसूस करने लगते हैं जिसकी वजह से वह अपने जरूरी काम पर भी ध्यान नहीं लगा पाते हैं।
लेकिन यहां आपको बता दें कि स्पा थैरेपिस्ट लोगों को थकान से छुटकारा दिलाने के साथ-साथ उन्हें रिलैक्स फील कराते हैं और इसी वजह से आज क्षेत्र में बहुत सारे उम्मीदवार अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। तो यदि आप भी इस क्षेत्र में एक प्रोफेशनल बनना चाहते हैं तो हमारे आज के इस लेख को पूरा पढ़ें।
स्पा थैरेपिस्ट क्या है ?(What is Spa Therapist in Hindi)
यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि एक Spa Therapist क्या होता है तो दोस्तों आपने पुराने समय में देखा होगा कि लोग जब थक जाते थे तो अपनी थकन को दूर करने के लिए बच्चों से अपने हाथ,पैर, सिर इत्यादि दबवाते थे और इसके साथ साथ मसाज भी करवाते थे। इसी प्रकार का कार्य अब एक स्पा थैरेपिस्ट करता है।
लेकिन स्पा थैरेपिस्ट बनने के लिए किसी भी कैंडिडेट को पहले इससे संबंधित डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करना होता है जिसमें वह शरीर के बारे में, स्किन के बारे में और टेंशन दूर करने के बारे में जानकारी हासिल करते हैं। स्पा थैरेपिस्ट बनने के लिए सारी अनिवार्य चीजें सीखने के बाद कोई भी कैंडिडेट क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकता है।
Also Read: ब्यूटीशियन कोर्स (Beautician Course) कैसे करे
प्रवेश प्रक्रिया
जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप एक स्पा थैरेपिस्ट बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसमें डिप्लोमा या फिर डिग्री कोर्स करना होगा और उसके लिए आपको किसी अच्छे संस्थान में दाखिला लेने की जरूरत होगी परंतु यहां आपको बता दें कि दाखिला लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की परीक्षा से होकर नहीं गुजरना पड़ता है।
योग्यता
- उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास किया होना चाहिए।
फीस
स्पा थैरेपिस्ट बनने के लिए यह जान लेना बेहद महत्वपूर्ण है कि उसके लिए आपको कितने रुपए तक की फीस देनी पड़ सकती है क्योंकि किसी भी कोर्स को करने के लिए फीस का अपना ही अहम रोल होता है। यहां हम आपको बता दें कि स्पा थैरेपिस्ट बनने के लिए सबसे पहले आपको संस्थान का चुनाव करना होगा जहां से आप अपना कोर्स करना चाहते हैं और फिर उसी के अनुसार आपको इसके बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
परंतु यहां हम आपको एक अनुमान देने के लिए बता दें कि यदि आप स्पा थैरेपिस्ट बनना चाहते हैं और उससे संबंधित कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 11,000 रुपए लेकर 20,000 रुपए तक की फीस का भुगतान करना पड़ सकता है।
स्पा थैरेपिस्ट बनने के लिए टॉप इंस्टिट्यूट
अगर आप स्पा थैरेपिस्ट बनने के लिए भारत में किसी टॉप इंस्टिट्यूट की तलाश कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे बहुत सारे संस्थान हैं जहां से आप स्पा थैरेपिस्ट बन सकते हैं। इसीलिए हम निम्नलिखित कुछ संस्थानों के नाम बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से हैं –
- वीएलसीसी इंस्टीट्यूट आफ ब्यूटी एंड न्यूट्रीशन (VLCC institute of beauty and nutrition)
- ओरेन इंटरनेशनल स्कूल आफ ब्यूटी एंड वैलनेस, मोहाली (Orane International School of beauty and wellness, Mohali)
- आईएसएएस इंटरनेशनल ब्यूटी स्कूल, पुणे (ISAS international beauty School, Pune)
- सीएमजे यूनिवर्सिटी मेघालय (CMJ University, Meghalaya)
- स्कूल ऑफ वैलनेस, तिरुअनंतपुरम (School of wellness, Thiruvananthapuram)
- आनंद स्पा इंस्टीट्यूट, हैदराबाद (Ananda spa Institute, Hyderabad)
- लैंबेंसी क्रिसालिस अकैडमी फॉर ब्यूटी एंड स्पा थेरेपीज, नोएडा (Lambency Chrysalis academy for beauty hair and spa therapies, Noida)
- ब्लॉसम कोचर कॉलेज ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स एंड डिजाइन, न्यू दिल्ली (Blossom Kochhar College of creative arts and design, New Delhi)
स्पा थैरेपिस्ट बनने के लिए पाठ्यक्रम/ सब्जेक्ट्स क्या-क्या है ?
स्पा थैरेपिस्ट बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार को डिग्री या डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कोर्स पढ़ाए जाते हैं जिससे कि उन्हें किसी भी व्यक्ति के पूरे शरीर और उसकी शारीरिक रचना एवं विभिन्न प्रकार की थेरेपीज के बारे में ठीक प्रकार से जानकारी हो जाती है। निम्नलिखित हम आपको जानकारी दे रहे हैं कि स्पा थैरेपिस्ट बनने के लिए आपको कौन-कौन से विषय की ट्रेनिंग दी जाएगी-
- हिस्ट्री ऑफ़ स्पा (History of spa)
- इंट्रोडक्शन ऑफ वेरियस टाइप्स ऑफ स्पा (Introduction of various types of spa)
- होटल, रिजॉर्ट्स एंड क्लब स्पा (Hotel, resorts and club spa)
- एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी (Anatomy and physiology)
- हॉलिस्टिक स्पा थेरेपी (Holistic Spa therapy)
- थ्योरी एंड प्रैक्टिकल (Theory and practical)
- इंटरनेशनल थेरेपीज (International therapies)
- स्वीडिश मसाज अरोमा थेरेपी (Swedish massage aromatherapy)
- थाई मसाज (Thai massage)
- हॉट स्टोन थेरेपी (Hot stone therapy)
- स्टडी ऑफ़ स्किन एंड नर्वस सिस्टम (Study of skin and nervous system)
- फेस एंड हेड स्पा (Face and head spa)
- बॉडी स्पा (Body Spa)
- वाइन थेरेपी फॉर स्किन ग्लो (Wine Therapy for skin glow)
- एक्यूप्रेशर (Acupressure)
- स्किन नरिशिंग आयुर्वेदिक पैक्स एंड बॉडी पैक्स (Skin Nourishing Ayurvedic packs and body packs
- कपपिंग थेरेपी (Cupping therapy)
स्पा थैरेपिस्ट बनने के बाद कैरियर संभावनाएँ क्या है ?
स्पा थैरेपिस्ट बनने के बाद कोई भी कैंडिडेट अगर चाहे तो संस्थान में शिक्षक के रूप में भी कार्य कर सकता है और इसके अलावा वह किसी स्पा मसाज सेंटर, होटल इत्यादि में भी नौकरी कर सकता है। थोड़ा दिन का अनुभव लेने के बाद में अगर चाहे तो कैंडिडेट अपना स्वयं का भी स्पा सेंटर भी खोल सकते हैं।
वेतन
यहां आपको यह जानकारी दे दें कि स्पा थैरेपिस्ट बनने के बाद किसी भी कैंडिडेट को मिलने वाला वेतन इस बात के ऊपर निर्भर करता है कि उसकी योग्यता कितनी है और उसका अनुभव कितना है। लेकिन शुरुआत में किसी भी कैंडिडेट को 20,000 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक का वेतन मिल जाता है जो कि अनुभव होने के साथ-साथ और भी अधिक बढ़ जाता है।
जॉब्स
स्पा थैरेपिस्ट बनने के बाद किसी भी कैंडिडेट को निम्नलिखित जॉब मिल जाती हैं जिनके नाम इस प्रकार से हैं-
- ब्यूटी स्पा थैरेपिस्ट (Beauty spa therapist)
- हेड मसाजर (Head Massager)
- अरोमा थेरेपिस्ट (Aroma Therapis
- बॉडी थैरेपिस्ट (Body Therapist)
- आयुर्वैदिक थैरेपिस्ट (Ayurvedic therapist)
- लेजर एंड लाइट थैरेपिस्ट (Laser and light therapist)
- स्टोन थैरेपिस्ट (Stone therapist)
- स्पा मैनेजर (Spa Manager)
निष्कर्ष
तो दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको जानकारी दी कि Spa Therapist कैसे बनें। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कि स्पा थैरेपिस्ट बनने के लिए आप में कितनी योग्यता होनी चाहिए और भारत में कौन-कौन से टॉप इंस्टिट्यूट हैं जहां से आप इससे संबंधित कोर्स कर सकते हैं।
इसके साथ-साथ हमने आपको यह भी बताया कि स्पा थैरेपिस्ट बनने के लिए किए जाने वाले कोर्स की कितनी फीस होती है और इसके बाद आप कितने रुपए तक का वेतनमान हर महीने कमा सकते हैं।
हमें पूरी उम्मीद है कि आप के लिए हमारा यह पोस्ट लाभदायक रहा होगा इसलिए इसे अपने उन दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो 12वीं के बाद स्पा थैरेपिस्ट बनना चाहते हैं।