जेट परीक्षा (JET Exam) की तैयारी कैसे करे

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे जेट परीक्षा क्या है | JET Exam की तैयारी कैसे करें। सरकारी नौकरी करना हर इंसान का सपना होता है क्योंकि सरकारी नौकरी करने वाले को समाज सम्मान की दृष्टि से देखता है और इसमें भविष्य भी सुरक्षित रहता है। 

अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और अगर आप जेट परीक्षा के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमारा आज का यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी रहेगा इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े ताकि कोई भी जानकारी आप से छूटने नहीं पाए। 

जेट परीक्षा क्या है ? (What is JET Exam in Hindi)

जेट परीक्षा का पूरा नाम जॉइंट एंप्लॉयमेंट टेस्ट (Joint Employment Test)  है और इसको हिंदी में संयुक्त रोजगार परीक्षा कहते हैं। बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा को भारत सरकार द्वारा आयोजित करवाया जाता है और इस परीक्षा में जो कैंडिडेट पास हो जाते हैं उनको तृतीय श्रेणी की सरकारी नौकरियां जैसे लेखपाल, जूनियर अकाउंटेंट, लिपिक आदि पदों पर नौकरी मिल जाती है।

यहां आपको बता दें कि यह एक लिखित परीक्षा है और जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हो जाते हैं उनको फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू में जो उम्मीदवार पास होते हैं तो उम्मीदवारों का सरकारी नौकरी के लिए चयन किया जाता है और उनकी योग्यता के अनुसार उनको नौकरी दे दी जाती है। 

Related post: एनआईडी परीक्षा (NID Exam) की तैयारी कैसे करे

योग्यता (Eligibility)

अगर आप जेट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आप में एक योग्यता होनी चाहिए तो इसीलिए परीक्षा में शामिल होने से पहले आप यह देख लें कि इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आप में योग्यता है या नहीं। निम्नलिखित हम आपको जेट परीक्षा के लिए निर्धारित की गई योग्य के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो कि इस प्रकार से है-

  • कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन किया हुआ होना चाहिए। 
  • उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। 
  • सभी आरक्षित जातियों को आयु सीमा में छूट सरकार के मानदंडों के अनुसार दी गई है। 

Also readबीएड कोर्स (B.Ed Course) कैसे करे पूरी जानकारी

जेट परीक्षा पाट्यक्रम (JET Exam Syllabus)

अगर आप जेट परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं और आपका सपना एक सरकारी नौकरी करने का है तो आपको इस परीक्षा की तैयारी ठीक प्रकार से करनी होगी और परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले आवश्यक है कि यह पता होना चाहिए कि आपकी परीक्षा में किस तरह का सिलेबस आएगा। जब आपको सिलेबस पता चल जाए तो उसी हिसाब से अपनी परीक्षा की तैयारी करें। निम्नलिखित हम आपको जेट परीक्षा का पूरा पाठ्यक्रम बता रहे हैं जिसकी जानकारी इस प्रकार है-

रीजनिंग (Reasoning)

  • लॉजिकल रीजनिंग (logical reasoning)
  • सिलाजिस्म (Syllogism)
  • ब्लड रिलेशन (Blood relations)
  • इनपुट आउटपुट (Input output)
  • कोडिंग डिकोडिंग (Coding decoding)
  • अल्फान्यूमैरिक सीरीज (Alphanumeric series)
  • Ranking (रैंकिंग)/ डायरेक्शन (direction) / अल्फाबेट (alphabet) 
  • डाटा सफिशिएंसी (Data sufficiency)
  • कोडिड इनेक्वालिटीज़ (Coded Inequalities)
  • सीटिंग अरेंजमेंट्स (Seating arrangements)
  • पजल्स (Puzzles)
  • टेबुलेशन  Tabulation 

 इंग्लिश लैंग्वेज (English Language)

  • रीडिंग कंप्रीहेंशन (Reading comprehension)
  • क्लोज टेस्ट (Cloze test)
  • फिल इन द ब्लैंक्स (Fill in the blanks)
  • मल्टीपल मीनिंग ऐरर (Multiple meaning error)
  • एरर स्पोटिंग (Error spotting)
  • पैराग्राफ कंप्लीट (Paragraph Complete)
  • सेंटेंस करेक्शन (Sentence Correction) 
  • पैरा-जंबल्स (Para jumbles)
  • मिसलेनियस (Miscellaneous) 

क्वानटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude)

  • सिंपलीफिकेशन (Simplification)
  • रेशो एंड प्रोपोर्शन (Ratio and proportion) 
  • परसेंटेज (Percentage)
  • नंबर सिस्टम (Number system)
  • प्रॉफिट एंड लॉस (Profit and loss)
  • मिक्सचर एंड एलिगेशंस (Mixtures and alligations)
  • सिंपल इंटरेस्ट सर्ड्स एण्ड डाइसेज (Simple interest surds and indices) 
  • वर्क एंड टाइम (Work and time)
  • मेंसुरेशन सिलेंडर (Mensuration cylinder)
  • कोन (Cone)
  • स्फेयर (Sphere)
  • सीक्वेंस एंड सीरीज (Sequence and series) 
  • परमुटेशन (Permutation)
  • कॉन्बिनेशन एंड प्रोबेबिलिटी (Combination and probability)
  • डाटा इंटरप्रिटेशन (Data interpretation)

Also readएप डेवलपमेंट कोर्स (App Development Course) कैसे करें?

जेट परीक्षा पैटर्न (JET Exam Pattern)

जेट परीक्षा एक लिखित परीक्षा है जिसमें कई खंड होते हैं और इसमें रिजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड इत्यादि जैसे विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे की रखी गई है और जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हो जाते हैं उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और यदि उम्मीदवार इंटरव्यू में भी सफलता हासिल कर लेता है तो फिर उसको विभिन्न सरकारी पदों पर नौकरी मिल जाती है।

जेट परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स (JET Exam Preparation)

यदि आप परीक्षा में बैठना चाहते हैं और इस परीक्षा में सफलता भी हासिल करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको इसके लिए एक उचित रणनीति बनानी होगी और अपना टाइम इसी तरह से मैनेज करना होगा। निम्नलिखित हम आपको जेट परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित होंगे जो कि इस प्रकार से हैं-

  • सबसे पहले आप अपनी परीक्षा का पैटर्न देखें और यह जानें कि आपकी परीक्षा का सिलेबस क्या है। 
  • इसके बाद आप एक रणनीति बनाएं और उसी के अनुसार अपनी पढ़ाई करें। 
  • आप अपनी इंग्लिश लैंग्वेज पर भी विशेष ध्यान दें और इस को सुधारने के लिए हर दिन न्यूज़पेपर और इससे संबंधित दूसरे किताबें पढ़ें। 
  • रीजनिंग के लिए भी आपको उचित तैयारी करनी होगी। 
  • बाजार से उन किताबों को खरीदें जो आपकी परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करें। 
  • इसके अलावा टाइम मैनेजमेंट पर बहुत अधिक ध्यान दें और अपने टाइम को इस तरह से बांटे कि हर सब्जेक्ट के लिए आप प्रॉपर टाइम निकाल सकें। 
  • अगर आप चाहें तो अपने घर के पास किसी कोचिंग सेंटर में भी दाखिला ले सकते हैं और वहां पर अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। 
  • इसके साथ ही अपने सिलेबस को परीक्षा से पहले एक बार दोहराएं जरूर इससे आपको सारा पाठ्यक्रम याद रहेगा।
  • साथ ही जब आपका सारा सिलेबस पूरा हो जाए तो फिर मॉक टेस्ट और पिछले साल के टेस्ट भी सॉल्व करें। 

Also readमोबाइल हैकिंग कोर्स (Mobile Hacking Course) कैसे करें?

निष्कर्ष 

दोस्तों यह था हमारा आज आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया जेट परीक्षा क्या है | JET Exam की तैयारी कैसे करें। अगर आप किसी सरकारी विभाग में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको इस परीक्षा को पास करना होगा। 

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने इस परीक्षा से जुड़ी हुई सारी महत्वपूर्ण जानकारी आपको दे दी है और हमें पूरी आशा है कि आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी लाभदायक रहेगा। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसको दूसरे लोगों के साथ भी शेयर करें ताकि अगर वह भी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो उन्हें भी सही गाइडेंस मिल जाए।

Leave a Reply