Establishment Year: 1991
Location: Greater Noida
Website: http://www.imi.edu.in/
Affiliated To: Indian Maritime University
Approved By: AICTE, DG shipping
Contact No.: 9650657755
इंट्रोडक्शन (Introduction)
इंटरनेशनल मैरिटाइम इंस्टिट्यूट ग्रेटर नोएडा में स्थित है और यह भारत के प्रमुख संस्थानों में से एक है जहां पर छात्रों को शीर्ष मरीन से संबंधित ट्रेनिंग दी जाती इस इंस्टिट्यूट की स्थापना 1991 में की गई थी और इसको डीजी शिपिंग एवं एआईसीटीई से अप्रूवल प्राप्त है। इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग ने इसको ए-1 आउटस्टैंडिंग (A-1 outstanding) से ग्रेड किया हुआ है जो केवल उन्हीं संस्थानों को दिया जाता है जो देश में मैरिटाइम की उत्कृष्ट ट्रेनिंग देते हैं।
कैंपस (Campus)
इंटरनेशनल मैरिटाइम इंस्टीट्यूट भारत के उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित है और यह एक प्राइवेट इंस्टिट्यूट है जिसको साल 1991 में देश के सभी छात्रों को मरीन इंजीनियरिंग के विभिन्न पाठ्यक्रमों को करवाने के लिए शुरू किया गया था। इस इंस्टिट्यूट को आईएमआई (IMI) के नाम से भी जाना जाता है। इसमें छात्रों को पढ़ाई के अलावा दूसरी अन्य एक्टिविटीज भी करवाई जाती हैं जिससे कि वह कैरियर में आगे बढ़ने के लिए तैयार हो सकें।
प्रोग्राम्स/कोर्सेज (Programmes/Courses)
इंटरनेशनल मैरिटाइम इंस्टीट्यूट छात्रों को कई प्रकार के वैल्यू ऐडेड कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रि-सी (Pre-Sea) , पोस्ट- सी (Post-Sea) कोर्सिज करवाए जाते हैं जिनकी जानकारी निम्नलिखित है –
प्रि-सी कोर्सेज (Pre-sea courses)
- डिप्लोमा इन नॉटिकल साइंस (Diploma in nautical science)
- बीटेक इन मरीन इंजीनियरिंग (BTech in Marine Engineering)
- ग्रैजुएट मरीन इंजीनियरिंग (Graduate Marine Engineering)
- एएमयू सीईटी सेक्रेटरी कोर्स फॉर क्लास 12th पीसीएम स्टूडेंट (AMU CET preparatory course for class 12th PCM student)
पोस्ट-सी कोर्सेज (Post-sea courses)
- सेकंड मेट फंक्शन कोर्सेज (2nd mate function courses)
- एओएससी (AOSC)
- एआरपीए (ARPA)
- आरएएनएससीओ (RANSCO)
- टीओटीए (TOTA)
- फ्रेशर पीएसटी (Fresher PST)
- रिफ्रेशर एफपीएफएफ (Refresher FPFF)
- ऑग्मेंटेशन ऑफ एफपीएफएफ (Augmentation of FPFF
- बेसिक ट्रेनिंग फॉर ऑयल एंड केमिकल टैंकर कार्गो ऑपरेशंस (Basic training for oil and chemical tanker cargo operations)
अदर कोर्सेज (Other courses)
- एसटीडब्ल्यूसी (STWC)
- वैल्यू ऐडेड कोर्सेज (Value Added Courses)
फैसिलिटीज़ (Facilities)
इंटरनेशनल मैरिटाइम इंस्टीट्यूट सभी छात्रों को अनेकों प्रकार की फैसिलिटी उपलब्ध कराता है जिससे कि उन्हें किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े जैसे कि लॉजिंग फैसिलिटी, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स कंप्यूटर लैब, हॉस्टल, कैफेटेरिया, मेडिकल, वाई-फाई इत्यादि।
एक्टिविटीज (Activities)
इंटरनेशनल मैरिटाइम इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स से विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज भी करवाई जाती हैं जिससे कि वह एक प्रोफेशनल फील्ड में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें। निम्नलिखित हम आपको जानकारी दे रहे हैं कि इस संस्थान में कौन-कौन सी एक्टिविटीज कराई जाती हैं-
- मॉक-अप ड्रिल ऑन वेरियस सिचुएशंस (Mock up drill on various situations)
- रेगुलर असाइनमेंट्स (Regular assignments)
- एटिकेट टेबल मैनर्स एंड सोशल ग्रेसेस (Etiquette, table manners and social graces)
- ऑडियो विजुअल फिल्म्स ऑन सेफ्टी एंड एस्पेक्ट्स ऑफ शिप बोर्ड रूटीन (Audio visual films on safety and other aspects of shipboard routine)
- गेम्स- इनडोर एंड आउटडोर / रीक्रिएशन/ स्विमिंग (Games- indoor and outdoor / recreation/ swimming)
- इंटरनेट (Internet)
प्लेसमेंट (Placement)
इंटरनेशनल मैरिटाइम इंस्टीट्यूट का प्लेसमेंट रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा है और उसमें कहीं कोई कमी नहीं है क्योंकि यह सभी छात्रों को कंपनी स्पॉन्सरशिप एग्जाम के लिए तैयार करता है जिससे कि वह इंटरव्यू के दौरान अच्छा प्रदर्शन करें और उनका सिलेक्शन हो जाए। मेर्सक, एमएससी शिपिंग, पीआईएल, फ्लीट शिप मैनेजमेंट, डॉकेंडेल, दरिया डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट आदि कुछ स्पॉन्सरशिप कंपनियां है जहां पर छात्रों को अच्छे अवसर मिल जाते हैं।