दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले हैं क्लैट परीक्षा के बारे में। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप 12 वीं के बाद किस प्रकार क्लैट परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
बारहवीं कक्षा के बाद हर छात्र का यही सपना होता है कि वह किसी ऐसे पाठ्यक्रम में दाखिला ले जो उसके कैरियर को ऊंचाइयों तक ले कर जाए। यहां आपको बता दें कि वकालत का कैरियर भी एक ऐसा ही क्षेत्र है जहां पर उम्मीदवार को अत्यधिक सफलता मिलती है। परंतु लॉ में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को क्लैट परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी होती है।
इसीलिए जो इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने का सोच रहे हैं तो उनको उचित रणनीति के साथ अपनी पढ़ाई शुरू करनी होगी। अकसर ऐसा होता है कि सही गाइडेंस के अभाव के कारण उम्मीदवार इस परीक्षा के अंदर फेल हो जाते हैं। इसीलिए आपको गाइड करने के लिए इस आर्टिकल में हम आपको सारी आवश्यक जानकारी देने वाले हैं। तो इसलिए इस आर्टिकल को आप सारा पढ़ें।
क्लैट परीक्षा क्या है ? (What is CLAT Exam in Hindi)
क्लैट परीक्षा का पूरा नाम कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट (Common Law Admission Test-CLAT) है और इसको हिंदी में सामान्य कानून प्रवेश परीक्षा कहते हैं। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए रखी गई है जो देश के प्रतिष्ठित लॉ संस्थानों से लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं। साथ ही आपको यह भी जानकारी दे दें कि इस परीक्षा का आयोजन नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज, कोच्चि करवाती है।
यहां आपको बता दें कि इस परीक्षा को पास किए बिना आप किसी भी लॉ कॉलेज में एडमिशन नहीं पा सकते हैं। अगर आप यह चाहते हैं कि आप देश के श्रेष्ठ लॉ कॉलेज में एडमिशन ले तो उसके लिए आपको क्लैट परीक्षा को क्रैक करना ही होगा। साथ ही आपको यह भी जानकारी दे दें कि यह परीक्षा नेशनल लेवल की एक कठिन परीक्षा है जिस में सफल होने के लिए अभ्यर्थी को काफी मेहनत की आवश्यकता होती है।
Related post: गेट परीक्षा क्या है | GATE Exam की तैयारी कैसे करे
योगयता
क्लैट परीक्षा में जो अभ्यर्थी भाग लेना चाहते हैं उनके अंदर निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यताएं होनी चाहिए–
- कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।
- उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में 45% अंक होने चाहिए।
- जो उम्मीदवार एससी और एसटी वर्ग के हैं उनको 12वीं कक्षा 40% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
- ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को भी 12वीं कक्षा में 45% अंक लाना अनिवार्य है।
क्लैट कॉलेजों की सूची (CLAT Colleges List)
भारत में जो कैंडिडेट क्लैट परीक्षा को पास कर लेते हैं उनको देश के विभिन्न प्रतिष्ठित कॉलेजों में दाखिला मिल जाता है उन कॉलेजों के नाम हम निम्नलिखित बता रहे हैं–
- नेशनल लॉ स्कूल आफ इंडिया यूनिवर्सिटी बैंगलोर (National Law School of India University Bangalore)
- हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर (Hidayatullah National Law University, Raipur)
- नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च, हैदराबाद (National Academy of legal studies and research, Hyderabad)
- राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Ram Manohar Lohia National Law University)
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, भोपाल (National Law University, Bhopal)
- राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Rajiv Gandhi National Law University)
- चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना (Chanakya National Law University, Patna)
- दामोदरम नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम (Damodaram National Law University, Visakhapatnam)
- महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई (Maharashtra National Law University, Mumbai)
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड जुडिशल एकेडमी, गुवाहाटी (National Law University and judicial Academy, Guwahati)
Also read: निफ्ट परीक्षा (NIFT Exam) की तैयारी कैसे करें
परीक्षा पाट्यक्रम (Exam Syllabus)
क्लैट परीक्षा की तैयारी करने के लिए अभ्यर्थियों को इस परीक्षा का पूरा पाठ्यक्रम पता होना चाहिए ताकि वह अपनी पढ़ाई ठीक प्रकार से कर सकें। किसी भी परीक्षा में अगर कोई उम्मीदवार पास होना चाहता है तो उसके लिए सबसे पहले उसे उस परीक्षा का पाठ्यक्रम के बारे में पता होना बहुत ही अनिवार्य होता है। क्लैट परीक्षा का पाठ्यक्रम इस प्रकार से है–
अंग्रेजी
इस सेक्शन के अंदर कैंडिडेट की अंग्रेजी की व्याकरण की जांच के के लिए विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं और कंप्रीहेंशन पैसेज भी करने के लिए आता है ताकि उम्मीदवार की इंग्लिश भाषा का आंकलन किया जा सके। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के रिक्त स्थान, पैसेज इत्यादि के प्रश्न कैंडिडेट को करने होते हैं।
जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स
इस सेक्शन के अंदर कैंडिडेट के सामान्य ज्ञान का मूल्यांकन किया जाता है और यह देखा जाता है कि उसे मौजूदा समय में हो रही घटनाओं के बारे में कितनी जानकारी है। इसके अंदर उम्मीदवार से देश और विदेश जैसे मुद्दों पर प्रश्न पूछे जाते हैं।
मैथमेटिक्स
मैथमेटिक्स के सेक्शन में उम्मीदवार के गणित के ज्ञान का आंकलन किया जाता है। यहां आपको जानकारी दे दें कि गणित में आमतौर पर दसवीं कक्षा का मैथ का सिलेबस आता है।
लीगल एप्टीट्यूड
इस सेक्शन के अंदर कैंडिडेट से कानून पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और यह देखा जाता है कि उसे कानून की कितनी जानकारी है। साथ ही इसमें यह भी देखा जाता है कि उम्मीदवार किसी समस्या का हल कैसे निकालता है।
लॉजिकल रीजनिंग
इस पेपर के अंदर यह देखा जाता है कि उम्मीदवार की तार्किक शक्ति कितनी मजबूत है और उसे अनौपचारिक तर्कों की कितनी पहचान है।
Also read: बिटसैट परीक्षा (BITSAT Exam) की तैयारी कैसे करें
परीक्षा पैटर्न (CLAT Exam Pattern)
यह परीक्षा ऑनलाइन टेस्ट परीक्षा है जो कंप्यूटर पर ली जाती है। आपको जानकारी दे दें कि इस परीक्षा में उम्मीदवार से लॉजिकल रीजनिंग, इंग्लिश/वर्बल एबिलिटी, मैथमेटिक्स, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड, जनरल अवेयरनेस और लीगल एप्टिट्यूड जैसे विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं। यहां यह भी जान लीजिए कि इस परीक्षा को 5 भागों में बांटा गया है जिसको करने के लिए उम्मीदवार को 120 मिनट का समय दिया जाता है।
इस परीक्षा के अंतर्गत कैंडिडेट को 200 प्रश्न करने होते हैं और यहां यह बात भी आपको बता दें कि अगर कोई उम्मीदवार किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो उसके लिए उसके अंक भी काट लिए जाते हैं। गलत जवाब के लिए 0.25 अंक कटता है और हर सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाता है।
क्लैट परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर्स की सूची (CLAT Exam Preparation Coaching Centers)
अगर आप क्लैट परीक्षा मैं बिना किसी समस्या के सफलता हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्वयं कठिन परिश्रम करने के साथ-साथ किसी श्रेष्ठ कोचिंग इंस्टिट्यूट में दाखिला लेकर इस परीक्षा की तैयारी करनी होगी क्योंकि कोचिंग में अनुभवी अध्यापकों के द्वारा उम्मीदवारों का सही मार्गदर्शन होता है और पढ़ाई की उचित रणनीति भी वह छात्रों को बताते हैं जो उनकी परीक्षा में सफल होने में सहायता करती हैं-
- तारा कोचिंग इंस्टीट्यूट दिल्ली (Tara Coaching Institute, Delhi)
- क्रैक क्लैट ट्यूटोरियल्स, जोधपुर (Crack CLAT Tutorials, Jodhpur)
- पेटफाइंडर एजुकेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, भोपाल (Pathfinder Education Services Pvt. Ltd, Bhopal)
- सक्सेस फोरम मुंबई (Success forum Mumbai)
- पॉसिबल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता (Possible Education Private limited Kolkata)
- दिव्या स्टडी सेंटर चेन्नई (Divya Study Centre, Chennai)
- क्लैट कोचिंग जयपुर (CLAT coaching , Jaipur)
- लक्ष्मी देवी एंट्रेंस कोचिंग हैदराबाद (Lakshmi Devi entrance coaching, Hyderabad)
- आई एम ई- ट्रायम्फंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड सिकंदराबाद) (T.I.M.E -Triumphant Institute of Management) education Pvt ltd, Secunderabad
- आई एम एस इंस्टीट्यूट लखनऊ (IMS Institute, Lucknow)
Also read: जैट परीक्षा (XAT Exam) की तैयारी कैसे करें
क्लैट परीक्षा के लिए किताबें और अध्ययन सामग्री
बिना किताबों के कोई भी उम्मीदवार किसी भी परीक्षा की तैयारी नहीं कर सकता और यदि किताबों का चुनाव सोच-समझकर किया जाए तो किताबे आपको किसी भी परीक्षा में सफलता दिलाने में काफी मददगार साबित हो सकती हैं।
निम्नलिखित हम आपको कुछ बेस्ट किताबों के नाम बता रहे हैं जो आपके लिए काफी लाभदायक होंगी-
- बैटर इंग्लिश बाय नॉर्मन लुईस (Better English by Norman Lewis)
- वर्ड पावर मेड ईजी बाय नॉर्मन लुईस (Word Power made easy by Norman Lewis)
- सिक्स वीक्स बाय विल्फ्रेड फंक ( Six weeks by Wilfred Funk)
- बर्बल एंड नॉनवर्बल रीजनिंग बाय आरएस अग्रवाल (Verbal and Non-Verbal Reasoning by RS Aggarwal)
- एनालिटिकल रीजनिंग बाय एमके पांडे (Analytical Reasoning by MK Pandey)
- डाटा इंटरप्रिटेशन बाय अरुण शर्मा (Data Interpretation by Arun Sharma)
- ए पियुपल्स कॉन्स्टिट्यूशन बाय रोहित डे (A People’s Constitution by Rohit de)
- द कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ़ इंडिया: मिरेकल, सरेंडर, होम बाय राजीव धवन (The constitution of India: Miracle, Surrender, Hope by Rajeev Dhawan)
- डेली करंट अफेयर्स पब्लिश्ड बाय ग्रेडप (Daily Current Affairs published by Gradeup)
- प्रैक्टिस डेली जीके एंड करंट अफेयर्स क्विज पब्लिश्ड बाय ग्रेडप (Practice Daily GK and Current Affairs Quiz Published by Gradeup)
क्लैट परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स (CLAT Exam Preparation)
क्लैट परीक्षा एक काफी मुश्किल परीक्षा है जिसमें हर साल लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं लेकिन सफलता केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलती है जो सही दिशा में उचित रणनीति बनाकर मेहनत करते हैं।
अकसर यह भी देखा गया है कि काफी ब्रिलियंट उम्मीदवार भी इस परीक्षा में असफल हो जाते हैं जिसका कारण यही होता है कि उन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिलता। निम्नलिखित हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनकी सहायता से आप क्लैट परीक्षा में सफल हो सकते हैं-
- सबसे पहले आपको अपनी परीक्षा का पैटर्न और पाठ्यक्रम समझना है क्योंकि यह किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।
- आप अपने पूरे दिन को घंटों के हिसाब से विभिन्न भागों में बांट लें और प्रत्येक भाग में आप हर विषय की अलग-अलग पढ़ाई करें।
- इसके अलावा यह भी जान लें कि आपको कौन सा विषय सबसे अधिक कठिन लगता है। उस विषय को अगर आप ज्यादा टाइम देंगे तो आपके लिए अच्छा होगा। साथ ही हम यह भी सुझाव देंगे कि आप जिस विषय के अंदर बहुत अच्छे हैं उस विषय को भी प्रतिदिन अवश्य पढ़ें।
- क्लैट परीक्षा के लिए आपको टाइम मैनेजमेंट भी करना होगा क्योंकि इस प्रकार से आप अधिक से अधिक प्रश्न हल कर सकेंगे और जितना ज्यादा आप समय नियोजित करके प्रश्नों के उत्तर देंगे उतना ही आपके लिए अच्छा होगा।
- अपनी परीक्षा की तैयारी करने के लिए हमेशा अच्छी किताबों का चुनाव करें क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि उम्मीदवार गलत किताबों का चुनाव कर लेते हैं जिसके कारण परीक्षा में असफल हो जाते हैं।
- क्लैट परीक्षा की तैयारी के लिए आप जितना अधिक अच्छे स्रोतों का प्रयोग करेंगे उतना ही अधिक आपका फायदा होगा।
- जब आपका सारा सिलेबस पूरा हो जाए तो हर दिन आप पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करने की कोशिश करें और यह देखें कि आप कितने टाइम में इन प्रश्नों को हल कर पाते हैं। हर दिन अपनी प्रश्न हल करने की स्पीड को बढ़ाने की कोशिश करें।
- अगर आप हर दिन मॉक टेस्ट को हल करेंगे तो इससे आपकी स्पीड बढ़ेगी जो आपकी क्लैट परीक्षा को पास करने में सहायता करेगी।
- अगर आपको कोई विषय बहुत मुश्किल लग रहा है तो उसके लिए आप किसी अच्छे कोचिंग इंस्टिट्यूट से पढ़ाई कर सकते हैं।
- आपके दोस्त जो क्लैट परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और वह भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके साथ भी आप ग्रुप बनाकर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।
Also read: मैट परीक्षा (MAT Exam) की तैयारी कैसे करे
निष्कर्ष
दोस्तों यह था आज का हमारा आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया कि क्लैट परीक्षा क्या है | CLAT Exam की तैयारी कैसे करें। इसके साथ-साथ इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको यह भी बताया कि भारत में विभिन्न कोचिंग इंस्टिट्यूट कौन-कौन से हैं जहां से आप क्लैट परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं एवं हमने आपको यह भी बताया कि भारत में कौन-कौन से प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज हैं जहां पर आप CLAT Exam को पास करने के बाद प्रवेश पा सकते हैं।
इसके साथ-साथ हमने इस आर्टिकल में आपको क्लैट परीक्षा की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स ही बताए हैं जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित होंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा।
इस आर्टिकल को आप अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो 12 वीं के बाद क्लैट परीक्षा को पास करके लॉ कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं।