अगर आपका सपना भारत की सुरक्षा से जुड़ी हुई नौकरी करना है तो इसके लिए आप सीबीआई ऑफिसर बन सकते हैं। आप की जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई एक जांच एजेंसी है जो संपूर्ण भारत में काफी लोकप्रिय है। आमतौर पर उम्मीदवार यह चाहते हैं कि वह सीबीआई ऑफिसर बनें लेकिन उनको यह नहीं पता होता कि सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए उनको क्या करना चाहिए।
अगर आप भी सीबीआई ऑफिसर बन कर अपने देश की सुरक्षा एजेंसी में काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारा आज का यह आर्टिकल पूरा अवश्य पढ़िएगा ताकि आपको सीबीआई ऑफिसर बनने के बारे में सारी जानकारी पता चल जाए।
सीबीआई ऑफिसर क्या होता है ? (What is CBI Officer In Hindi)
सीबीआई का फुल फॉर्म सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (Central bureau of investigation-CBI) होता है जिसे हिंदी में केंद्रीय जांच ब्यूरो कहते हैं। साथ ही आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस विभाग में काम करने वाले को सीबीआई ऑफिसर कहते हैं।
सीबीआई ऑफिसर का काम विभिन्न प्रकार के अपराधों, भ्रष्टाचारो के मामलों और दूसरे अन्य हाई प्रोफाइल केसो की उचित रूप से जांच करना होता है। जब कोई केस बहुत अधिक पेचीदा हो जाता है और पुलिस विभाग उसे हल नहीं कर पाता तो फिर उस केस की तफशीश सीबीआई ऑफिसर को सौंप दी जाती है।
यहां आपको यह भी बता दें कि सीबीआई कोई भी जांच संबंधी कार्य तभी करती है जब उसे सुप्रीम कोर्ट आदेश देता है। साथ ही यह भी जान लीजिए कि सुप्रीम कोर्ट के अलावा सीबीआई को हाई कोर्ट और केंद्र सरकार भी किसी भी मामले की जांच करने का आदेश दे सकते हैं।
Also read: आर्मी ऑफिसर (Army Officer) कैसे बनें
सीबीआई पदों के नाम (CBI Rank)
दोस्तों सीबीआई के अंदर अगर आप काम करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके अंतर्गत एक नहीं विभिन्न पद हैं जिन पर कोई भी उम्मीदवार आवेदन करके नौकरी कर सकता है। निम्नलिखित हम आपको सीबीआई के अंतर्गत आने वाले सभी पदों के बारे में बता रहे हैं–
- कॉन्स्टेबल (Constable)
- हेड कांस्टेबल (Head Constable)
- सब इंस्पेक्टर (Sub-Inspector)
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Assistant Sub Inspector)
- इंस्पेक्टर (Inspector)
- एडीशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (Additional Superintendent of Police)
- सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (Superintendent of Police)
- सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (Senior Superintendent of Police)
- डेप्युटी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (Deputy Inspector General of Police)
- एडिशनल डायरेक्टर (Additional Director)
- ज्वाइंट डायरेक्टर (Joint Director)
- स्पेशल डायरेक्टर (Special Director)
- डायरेक्टर (Director)
शिक्षा आवश्यकताएं/ योग्यता
- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक किया हुआ होना चाहिए।
- कैंडिडेट के ग्रेजुएशन में 55% अंक होना भी अनिवार्य है।
- जो उम्मीदवार अपनी ग्रेजुएशन के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वह भी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
Also read: मरीन इंजीनियर (Marine Engineer) कैसे बने
शारीरिक आवश्यकताएं/ योग्यता
किसी भी सरकारी पद के लिए उम्मीदवार के अंदर कुछ शारीरिक और शैक्षणिक योग्यताएं रखी जाती हैं। किसी प्रकार सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए भी कुछ शारीरिक योग्यता रखी गई है जो कि इस प्रकार है –
आयु
- उम्मीदवार की की आयु 20 साल से लेकर 27 साल के बीच में होनी चाहिए।
- उम्मीदवार जो ओबीसी वर्ग के अंतर्गत आते हैं उनको आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है।
- इस प्रकार एससी और एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट प्राप्त है।
पुरुष
- ऊंचाई– सभी उम्मीदवारों की ऊंचाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- छाती का माप– उम्मीदवार की छाती का माप 76 सेंटीमीटर होना चाहिए।
- दृष्टि– उम्मीदवार की दूरदृष्टि 6/6 और 6/9 होनी चाहिए।
नजदीक दृष्टि– 0.6 और 0.8 होनी चाहिए।
महिला
- ऊंचाई–महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- दृष्टि– उम्मीदवार की दूरदृष्टि 6/6 और 6/9 होनी चाहिए।
नजदीक दृष्टि-0.6 और 0.8 होनी चाहिए।
Also read: नेवी ऑफिसर (Navy Officer) कैसे बने
परीक्षाएँ
सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आपको सबसे पहले यूपीएससी का एग्जाम पास करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एग्जाम को पास करने के लिए आपको तीन चरणों से होकर गुजरना होगा जिनकी जानकारी निम्नलिखित हम आपको बता रहे हैं–
प्रिलिमनरी परीक्षा (Preliminary Exam)
इस परीक्षा में जो उम्मीदवार भाग लेते हैं उनको 100 अंकों का एक प्रश्न पत्र हल करना होता है जिसके लिए उन्हें 4 घंटों का समय दिया जाता है। इस पेपर में कैंडिडेट से जनरल इंटेलिजेंस एंड जनरल अवेयरनेस के ऊपर आधारित 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।
इसी प्रकार उम्मीदवार को अर्थमैटिक एबिलिटी के लिए भी 100 अंकों का एक प्रश्न पत्र दिया जाता है जिसकी अवधि भी 4 घंटे की होती है और इसमें भी उम्मीदवार को 100 प्रश्न हल करने होते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा में जो उम्मीदवार पास होते हैं वही आगे दूसरे स्टेज की परीक्षा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किए जाते हैं।
मेंस एग्जाम (Mains Exam)
मेंस एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को जनरल स्टडीज, इंग्लिश, अर्थमैटिक, लैंग्वेज, कम्युनिकेशन स्किल एंड राइटिंग जैसे विषयों पर आधारित होते हैं। यहां आपको बता दें कि जनरल स्टडीज के लिए 100 अंक का पेपर होता है जिसको करने के लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय दिया जाता है। इसी प्रकार इंग्लिश के लिए भी 100 अंकों का पेपर करने के लिए 2 घंटे 20 मिनट का टाइम दिया जाता है। यहां पर यह भी जान लीजिए कि अर्थमैटिक के पेपर के लिए उम्मीदवार को 200 अंकों का पेपर हल करना होता है जिसको करने के लिए 4 घंटे का समय दिया जाता है।
इसके अलावा लैंग्वेज का पेपर भी 100 अंकों का है जिसको करने की अवधि 2 घंटे 20 मिनट की रखी गई है। सबसे आखिर में उम्मीदवार से कम्युनिकेशन स्किल एंड राइटिंग का पेपर लिया जाता है जिसके लिए 200 अंक रखे गए हैं और इस परीक्षा को करने के लिए 2 घंटे 20 मिनट का समय उम्मीदवार को दिया जाता है।
पर्सनैलिटी टेस्ट
जो उम्मीदवार मैंस एग्जाम परीक्षा में पास हो जाते हैं उनको फिर पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। पर्सनैलिटी टेस्ट के अंतर्गत उम्मीदवार से विभिन्न प्रकार के जनरल नॉलेज पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। इस पर्सनैलिटी टेस्ट का मुख्य उद्देश्य कैंडिडेट की फैसले लेने की क्षमता, सामान्य ज्ञान एवं मानसिक क्षमता को जांचना होता है।
Also read: सीबीआई ऑफिसर (CBI Officer) कैसे बने
सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए पुस्तकें और अध्ययन सामग्री
सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा एक ऐसी परीक्षा है जिसमें पास होना अत्यंत कठिन कार्य है। इसकी तैयारी यदि उम्मीदवार 12 वीं के बाद ही शुरू कर देता है तो उसको फिर आगे परीक्षा के दौरान काफी सहायता मिल जाती है।
इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार को बहुत सारी किताबों की आवश्यकता नहीं होती है उसे केवल उन किताबों को ही पढ़ना चाहिए जो उसकी परीक्षा को पास करने में मदद कर सकें। निम्नलिखित हम कुछ किताबों के नाम बता रहे हैं जो आपकी सीबीआई यूपीएससी परीक्षा को पास करने में अत्यधिक मदद करेंगी–
- इंडिया स्ट्रगल फॉर इंडिपेंडेंस बाय बिपन चंद्र (India’s struggle for independence by Bipin Chandra)
- इंडियन इकोनामी बाय रमेश सिंह (Indian Economy by Ramesh Singh)
- वर्बल एंड नॉनवर्बल रीजनिंग बाय आर एस अग्रवाल (Verbal and nonverbal reasoning by RS Aggarwal)
- सर्टिफिकेट फिजिकल एंड हुमन ज्योग्राफी बाय जी सी लियोंग (Certificate physical and human Geography by GC Leong)
- इंडियन पालिटी बाय एम लक्ष्मीकांत (Indian Polity by m laxmikanth)
- इंडियन इकोनामी बाय रमेश सिंह (Indian economy by Ramesh Singh)
- स्पेक्ट्रम मॉडर्न इंडिया बाय राजीव अहिर (Spectrum modern India by Rajiv Ahir)
- पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट
- एनसीईआरटी की कक्षा 11वीं और 12वीं की किताबें
सीबीआई ऑफिसर के कार्य
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एक बहुत ही महत्वपूर्ण और शक्तिशाली पद है जहां पर जो भी उम्मीदवार सीबीआई ऑफिसर बनता है तो उसको विभिन्न प्रकार के होते हैं जिनकी जानकारी हम नीचे दे रहे हैं–
- सीबीआई ऑफिसर का कार्य विशेष अपराधों की जांच करने के अलावा भ्रष्टाचार के मामलों की जांच भी करना होता है।
- ऐसे मामले जिनको पुलिस सुलझाने में असफल हो जाती है उनको भी सीबीआई ऑफिसर को हल करना होता है।
- बहुत से ऐसे केस जो हाई प्रोफाइल लोगों से संबंधित होते हैं उनकी जांच करना भी सीबीआई ऑफिसर का कार्य होता है।
- यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले अपराधों की भी जांच करते हैं।
- सीबीआई ऑफिसर भारत सरकार के कर्मचारियों की रिश्वत और भ्रष्टाचार जैसे मामलों पर भी जांच करती है।
- राज्य में यदि कोई अपराध घटता है तो उसकी जांच का कार्यभार भी सीबीआई को दिया जा सकता है।
Also read: आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) कैसे बने
वेतन
अब आपके मन में यह बात अवश्य आ रही होगी कि सीबीआई ऑफिसर को हर महीने कितना वेतन मिलता है तो जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई ऑफिसर को हर महीने बेसिक सैलेरी 9300 रुपए से लेकर 34800 रुपए तक मिलती है जिसमें उसको 4200 रुपए का ग्रेड पे भी मिलता है।
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई ऑफिसर को हर महीने अन्य भत्ते भी मिलते हैं जैसे हाउस रेंट अलाउंस, ट्रांसपोर्ट एलाउंस, डियरनेस एलाउंस इत्यादि। इस प्रकार एक सीबीआई ऑफिसर को भर्ती के तुरंत बाद 40,000 रुपए तक का वेतन मिलता है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि यह वेतन पद के अनुसार भिन्न भिन्न भी हो सकता है।
निष्कर्ष
दोस्तों यह तो हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया की सीबीआई ऑफिसर क्या होता है और सीबीआई ऑफिसर आप कैसे बन सकते हैं। इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको यह भी जानकारी दी कि सीबीआई की परीक्षा की तैयारी आप कौन कौन सी किताबों की सहायता से कर सकते हैं।
जानकारी के दौरान हमने आपको यह भी बताया कि सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार के पास कौन-कौन सी शैक्षणिक योग्यता और शारीरिक योग्यता होनी चाहिए। हमें पूरी आशा है कि यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित रहा होगा।
यदि आपके मन में सीबीआई ऑफिसर को लेकर किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। साथ ही हमारी आप से रिक्वेस्ट है कि अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो कृपया करके इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।