कार्टूनिस्ट (Cartoonist) कैसे बनें?

नमस्कार! दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कार्टूनिस्ट (Cartoonist) कैसे बनें? यह फील्ड बहुत ही दिलचस्प है और इसी वजह से क्रिएटिव छात्र इस में जाना चाहते हैं। अगर आप भी एक ऐसे ही विद्यार्थी हैं जो अपनी रचनात्मकता का इस्तेमाल करके अपनी बात को लोगों के सामने बहुत ही ज्यादा रोचक तरीके से रखने की कला से परिचित है तो आप इस क्षेत्र में निश्चित ही आगे तक जा सकते हैं।

यहां बता दें कि अपनी बात दूसरों के सामने रखना महत्वपूर्ण नहीं होता बल्कि महत्वपूर्ण यह होता है कि अपनी बात सामाजिक दायरे के अंदर रहकर रोचक तरीके से किस प्रकार से दूसरे लोगों के सामने रखी जा सकती है और यही काम एक प्रोफेशनल कार्टूनिस्ट करता है। अगर आप भी 12वीं के बाद कार्टूनिस्ट बनना चाहते हैं तो हमारे आज के इस लेख को पढ़ें और जानें किस प्रकार से आप इस इंडस्ट्री में जा सकते हैं।

कार्टूनिस्ट क्या होता है ?( what is Cartoonist in Hindi)

जानकारी के लिए बता दें कि कार्टूनिस्ट वह प्रोफेशनल होता है जो किसी भी बात को बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग तरीके से समाज के सामने रखता है जिससे कि लोगों को बात भी समझ में आ जाए और उन्हें तरीका भी पसंद आए। कार्टूंस बनाने के लिए कैंडिडेट को विभिन्न तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के साथ-साथ अपने हाथ से भी स्केचिंग करनी होती है।

इस प्रकार से एक कार्टूनिस्ट अपनी योग्यता के बल पर फिल्म इंडस्ट्री, एनिमेशन वीडियो इंडस्ट्रीज इत्यादि में बहुत ही सफलता के साथ अपना कैरियर बना सकता है। 

Also read: वेडिंग प्लानर (Wedding Planner) कैसे बनें?

कार्टूनिस्ट बनने के लिए प्रक्रिया क्या है ? 

जो कैंडिडेट इस फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उन्हें जानकारी के लिए बता दें कि इसमें काम करने के लिए किसी खास कोर्स की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि सबसे ज्यादा आवश्यकता है कैंडिडेट के रचनात्मक स्किल की। वैसे हमारे देश भारत में इसके लिए कुछ कोर्स करवाए जाते हैं जहां से पढ़ाई करने के बाद कोई भी छात्र एक कार्टूनिस्ट बन सकता है।

अगर विद्यार्थी की ड्राइंग और पेंटिंग बहुत ही ज्यादा अच्छी है तो उसे केवल तभी इस इंडस्ट्री में आना चाहिए क्योंकि इस फील्ड में केवल ऐसे छात्रों की आवश्यकता व डिमांड रहती है। 

योग्यता 

जो विद्यार्थी 12वीं के बाद कार्टूनिस्ट बनना चाहते हैं उनके अंदर निम्नलिखित योग्यता होनी अत्यंत जरूरी है जैसे कि-

  • विद्यार्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हो।
  • 12वीं क्लास में छात्र के पास ड्राइंग, पेंटिंग और फाइन आर्ट्स जैसे विषय होने चाहिए।
  • छात्र में रचनात्मकता होनी चाहिए। 

आयु सीमा 

  • विद्यार्थी की आयु कम से कम 18 साल की होनी चाहिए। 
  • कार्टूनिस्ट बनने के लिए अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

कार्टूनिस्ट बनने के कैरियर संभावनाएं क्या है ? 

मौजूदा समय में कार्टूनिस्ट के लिए काम की किसी भी प्रकार की कमी नहीं है क्योंकि यह इंडस्ट्री तेजी के साथ ग्रो कर रही है। इसलिए इस क्षेत्र में काम करने की इच्छा करने वाले लोगों को अनेकों प्रकार की नौकरी के अवसर मिलते हैं जिनकी जानकारी निम्नलिखित है- 

  • मैगजीन
  • न्यूज़पेपर
  • साप्ताहिक और मासिक मैगजीन 
  • एनीमेशन स्टूडियो
  • कार्टून नेटवर्क
  • फिल्म और कार्टून वीडियो
  • प्रिंट मीडिया 
  • गेम कंपनी इत्यादि। 

वेतन 

यहां आपको यह बता दें कि यह इंडस्ट्री ऐसी है जिसमें पैसे से ज्यादा इंसान की कामयाबी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती है इसीलिए इस क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है। वैसे आमतौर पर कोई भी कार्टूनिस्ट शुरुआत में हर महीने 30 से लेकर 40,000 रुपए तक आसानी के साथ कमा सकता है। अगर किसी का कार्टून फेमस हो जाता है तो तब वह बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकता है जो कि लाखों में हो सकते हैं। 

कार्टूनिस्ट के कार्य 

कार्टूनिस्ट के रूप में काम करने वाले कैंडिडेट की जिम्मेदारियां बहुत ही महत्वपूर्ण होती हैं। इस काम में उसे काफी ज्यादा सावधानी बरतनी होती है क्योंकि सारा काम उसका एकाग्रता के ऊपर डिपेंड करता है और इस बात के ऊपर डिपेंड करता है कि उसमें कितनी कलात्मकता है। इसीलिए उस कैंडिडेट को निम्नलिखित कार्य करने होते हैं जैसे कि-

  • पेन और पेपर की मदद से कार्टून तैयार करते हैं और फिर उसके बाद उसे स्कैन करते हैं। 
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके कार्टून तैयार करते हैं। 
  • अपने कार्टून के द्वारा समाज में कुछ ना कुछ संदेश देना।
  • कार्टून बनाकर व्यंग प्रस्तुत करना। 
  • टीवी और प्रिंट मीडिया के लिए कार्टून तैयार करना।
  • किसी भी कार्टून का मेन करेक्टर सुसज्जित करते हैं।
  • किसी भी महत्वपूर्ण मैसेज को समाज तक प्रभावशाली तरीके से पहुंचाने का काम करते हैं।
  • कार्टून बनाकर कहानियों का सृजन करते हैं।
  • वीडियो गेम तैयार करते हैं। 

निष्कर्ष

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको बताया कि कार्टूनिस्ट क्या होता है और उसके बनने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया। इसके साथ-साथ हमने यह जानकारी भी दी कि कार्टूनिस्ट बनने के लिए किसी कैंडिडेट में कितनी योग्यता होनी चाहिए और इस क्षेत्र की कैरियर संभावनाएं भी हमने आपको बताई।

इसके अलावा हमने यह जानकारी भी दी कि एक कार्टूनिस्ट हर महीने कितने रुपए तक की सैलरी पा सकता है। वैसे इसमें कोई संदेह नहीं कि अगर किसी इंसान में कला है तो वह इसका प्रयोग करते हुए इस इंडस्ट्री में पैसे कमाने के साथ-साथ नाम भी कमा सकता है। अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जो 12वीं के बाद कार्टूनिस्ट बनना चाहता हैं।

Leave a Reply