Bina Number Save Kiye WhatsApp Kaise Kare?

  • Post author:
  • Post category:Tools

दोस्तों, जैसा कि हम सभी जानते हैं इन दिनों व्हाट्सएप हमारे मोबाइल का मोस्ट पॉपुलर मैसेजिंग एप बन चुका है। चाहे वर्किंग प्रोफेशनल्स हों या घर-परिवार के लोग, किसी को भी मैसेज करने के लिए हम सबसे ज्यादा इस्तेमाल व्हाट्सएप का ही करते हैं। हालांकि इस बात में भी कोई शक नहीं कि व्हाट्सएप में हमें वे सभी फीचर्स मिलते हैं, जो एक बेस्ट मैसेजिंग एप में होनी चाहिए। व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना हर किसी के लिए बेहद आसान है लेकिन व्हाट्सएप पर एक समस्या यह है कि बिना नंबर सेव किए आप किसी व्यक्ति को मैसेज नहीं कर पाते। यदि आप भी Bina Number Save Kiye WhatsApp Kaise Kare? के बारे में जानना चाहते हैं तो बने रहें आर्टिकल के एंड तक।

यदि आप बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज करना चाहते हैं तो इसके लिए इंटरनेट पर कई ऐसे तरीके मौजूद हैं, जहां से आप इन तरीकों को सीख सकते हैं। कई बार आपको ऐसे तरीके मिल जाते हैं, जो सही से काम नहीं करते लेकिन आज हम आपके साथ जो तरीके शेयर करने वाले हैं उससे आप बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं। हम आपको जो 2 मेथड्स बताने वाले हैं, उसे हमने खुद फॉलो किया है और यह तरीका 100% वर्किंग है। इसके बाद ही हम आपके साथ यह जानकारी शेयर कर रहे हैं।

Written by: https://techhindiclub.com/

Method 1:

Bina Number Save Kiye WhatsApp Kaise Kare?

हमें जब किसी व्यक्ति को मैसेज करना होता है, खास करके व्हाट्सएप पर तो हमें पहले उस व्यक्ति की मोबाइल नंबर सेव करने की जरूरत पड़ती है। बिना नंबर सेव किए हम उस व्यक्ति को मैसेज नहीं कर पाते हैं। यदि हम बिना नंबर सेव किए मैसेज करने की कोशिश करते हैं तो हमें मैसेज करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता। Bina Number Save Kiye WhatsApp Kaise Kare? के सही तरीके को जानने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें –

  • STEP 1.

बिना किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर सेव किए उसे व्हाट्सएप मैसेज करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के डाटा को ऑन करें। इसके बाद नीचे दिए गए लिंक को कॉपी करें।

कॉपी लिंक : http://api.whatsapp.com/send?phone=xxxxxxxxxx

  • STEP 2.

ऊपर हमने जिस लिंक के बारे में बात की है, उसे कॉपी करने के बाद अपने नोटपैड या किसी अन्य एप्लीकेशन में उसे पेस्ट कर दें। इसके बाद लिंक में थोड़े से बदलाव करें। इस बदलाव के लिए आपको लिंक में दिए गए xxxxxxxxxx के जगह पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है। आपको उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर दर्ज करना है जिसे आप व्हाट्सएप पर मैसेज करना चाहते हैं।

उदाहरण के रूप में देखें तो जैसा कि आपको लिंक में दिख रहा होगा कि http://api.whatsapp.com/send?phone=xxxxxxxxxx लिखा हुआ है। अब आपको इसे बदलकर http://api.whatsapp.com/send?phone=98……..90 (Full Mobile Number) लिखना है।

  • STEP 3. 

अब हमारे दिए गए लिंक में अपने नंबर को डाल कर बदलाव करने के बाद उस पूरे लिंक को कॉपी कर लें।

  • STEP 4.

इसके बाद आगे की प्रोसेस के लिए अपने मोबाइल में ब्राउज़र को खोलें। आप चाहें तो यूसी ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • STEP 5. 

यदि आपका ब्राउज़र ओपन हो जाता है तो आपको अब आगे ब्राउज़र के ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स पर क्लिक करें। इस पर क्लिक कर देने के बाद उस लिंक को यहां पर पेस्ट कर दें, जिसमें आपने बदलाव किया है।

  • STEP 6. 

इतना करने के बाद आपको सर्च बटन का ऑप्शन दिखाई देगा। इस बटन को क्लिक कर दें।

  • STEP 7. 

सर्च बटन पर क्लिक कर देने के बाद आप देखेंगे कि ब्राउज़र पर एक नई पेज खुल गई है। इस पेज पर आपको दिखेगा कि हरे रंग के एक बॉक्स में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में चैट करना जारी रखें/Continue to Chat‌ लिखा होगा। इस बटन पर क्लिक कर दें।

  • STEP 8. 

बटन पर क्लिक करने के बाद आप सीधे अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन पर चले जाएंगे।

  • STEP 9. 

सर्च बटन पर क्लिक कर देने के बाद आप देखेंगे कि ब्राउज़र पर एक नई पेज खुल गई है। इस पेज पर आपको दिखेगा कि हरे रंग के एक बॉक्स में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में चैट करना जारी रखें/Continue to Chat‌ लिखा होगा। इस बटन पर क्लिक कर दें।

  • STEP 10. 

बटन पर क्लिक करने के बाद आप सीधे अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन पर चले जाएंगे। अब आपको अपने मोबाइल स्क्रीन पर एक ऐसा ऑप्शन दिखेगा, जिसमें आप यह भी देखेंगे कि यहां वह फोन नंबर ऐड किया हुआ होगा, जिस नंबर पर आप मैसेज करना चाहते हैं।

  • STEP 11.

अब यहां मैसेज भेजने के लिए आपके सामने खाली बॉक्स खुला हुआ दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर दें। आप उस व्यक्ति को जो भी मैसेज भेजना चाहते हैं, वहां पर टाइप कर लें।

  • STEP 12.

मैसेज पूरी तरह से टाइप करने के बाद सही-सही चेक कर लें। इसके बाद आपको सेंड का बटन दिखाई देगा। इस बटन पर क्लिक कर दें। बटन पर क्लिक करते ही आपका मैसेज उस व्यक्ति को सेंड हो जाएगा, जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं।

Method 2: 

WhatsApp Group पर बिना मोबाइल नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें?

लोग अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन में बहुत सारे ग्रुप जॉइन किए हुए होते हैं। ऐसे में उन ग्रुप्स में बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें आप नहीं जानते हैं यानी कि कुछ लोग पहचान के होते हैं और कुछ अनजाने लोग भी होते हैं। अगर आप ग्रुप में ज्वाइन किए हुए किसी व्यक्ति को मैसेज भेजना चाहते हैं तो आपके पास उसका नंबर सेव होना चाहिए लेकिन यहां हमारे द्वारा आपको एक ऐसा तरीका बताया जाएगा, जिसके जरिए आप बिना सामने वाले व्यक्ति का फोन नंबर सेव किए ही, उसे मैसेज भेज सकते हो। 

आप नीचे दिए गए steps को फॉलो कर, बिना मोबाइल नंबर सेव किए ग्रुप में किसी को भी मैसेज भेज सकते हो। यदि आप Bina Number Save Kiye WhatsApp Kaise Kare? के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके दूसरे तरीके के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें –

  • STEP 1.‌ 

बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर मैसेज करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल डाटा कनेक्शन को ऑन कर दें। फिर अपने मोबाइल में मौजूद व्हाट्सएप एप्लीकेशन पर जाकर उसे ओपन कर लें।

  • STEP 2.

जैसे ही आपका व्हाट्सएप एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा, फिर आप ग्रुप वाले ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें।

  • STEP 3.‌ 

इसके बाद आप जितने भी व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन्ड हैं, वे सभी ग्रुप्स आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेंगे। ऐसे में अब आपको जिस यूजर को मैसेज भेजना है, वो जिस व्हाट्सएप ग्रुप में मौजूद है उस ग्रुप में जाएं। इस तरह से आपका व्हाट्सएप ग्रुप ओपन हो जाएगा।

  • STEP 4. 

फिर आपको ऊपर की ओर, उस व्हाट्सएप ग्रुप का नाम दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

  • STEP 5. 

इतना करने के बाद आप अब स्क्रोल डाउन कर नीचे आएं। जैसे ही आप नीचे आएंगे, आपको ग्रुप में मौजूद सभी यूजर के फोन नंबर दिखने लगेंगे। अब आप जिस भी फोन नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज भेजना चाहते हैं उनकी प्रोफाइल पर क्लिक करें।

  • STEP 6. 

जैसे ही आप उसके प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करेंगे, आपको वहां 3 से 4 ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे लेकिन इसमें से आपको मैसेज वाले आइकन पर ही क्लिक करना है ताकि आप सामने वाले व्यक्ति को मैसेज भेज सकें। जैसे ही आप मैसेज वाले आइकन पर क्लिक करेंगे, सामने वाले व्यक्ति को मैसेज भेजने का पेज ओपन हो जाएगा।

  • STEP 7. 

इसके बाद आपको वहां एक खाली बॉक्स दिखेगा, वहां क्लिक करें। इसके बाद अपने मैसेज को टाइप करें जो मैसेज आप उस व्यक्ति को सेंड करना चाहते हैं। तो इस प्रोसेस के जरिए आप बड़ी ही आसानी से व्हाट्सएप ग्रुप में मौजूद किसी भी व्यक्ति को बिना उसका फोन नंबर सेव किए मैसेज भेज सकते हैं।

निष्कर्ष :

दोस्तो देखा आपने कि किस तरह से आप बिना किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर सेव किए आसानी से उसे मैसेज कर सकते हैं। यहां हमने कुल 2 ऐसे मेथड्स बताए हैं, जिसकी मदद से बिना नंबर सेव किए आप किसी को भी व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं। इन दोनों प्रोसेस में आप किसी भी एक प्रोसेस को अपना सकते हैं। 

हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में आपको Bina Number Save Kiye WhatsApp Kaise Kare? का जवाब मिल गया होगा। अब आप बिना किसी परेशानी के और बिना किसी नंबर को सेव किए आसानी से उस व्यक्ति को मैसेज कर सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी Bina Number Save Kiye WhatsApp Kaise Kare? के बारे में जान सकें।

Leave a Reply